Tuesday, April 24


इक सपना देखा है
अपना सा लगता है
पर आम के पेड़ की सबसे ऊँची
डाल पर लगी उस हरी कैरी की तरह है
पकड़ से दूर , चिढाती सी

न जाने कितने कंकर को बटोर
कर ऊपर मारा,
पर कंकड़ है की मुझ पर ही आकर
गिर जाते हैं- चोट मरते हैं.

कैरी तो अभी भी वहीँ है
सामने मेरे- इठलाती सी

डर है की कोई उसे चुरा न ले
कहीं वोह सड़कर गिर न जाए
पेड़ पर चड़ना भी तो नहीं आता मुझे

बस पत्थर मरने के सिवा
और कर भी क्या सकता हूँ

No comments:

Post a Comment