आधा सा, पूरा न हो पाया...
कुछ अजीब
धुंदला सा
बहुत कोशिश कर रहा है
पर न जाने क्या होगा
पास या फेल होना तो बस इक नाटक सा है
सफल होगा तो न जाने ख़ुशी मिले न मिले
विफलता तो बस दुखी होने का इक बहाना सा है
तो इस से कैसे तारें ?
कैसे कहें की सही क्या है ?
कौन फैसला करेगा ?
मैं तो बस इंतज़ार कर रहा हूँ ...
No comments:
Post a Comment